पटना/औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले राज्य की सियासत में हलचल मच गई है। एक तरफ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) की प्रचार गाड़ी से शराब की खेप बरामद होने का मामला सामने आया है, तो दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने औरंगाबाद की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले।
HAM की प्रचार गाड़ी से शराब बरामद
सूत्रों के अनुसार, चुनावी प्रचार में लगी HAM पार्टी की एक गाड़ी से पुलिस ने शराब की खेप पकड़ी है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना उस समय चर्चा में आ गई जब राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद राजनीतिक दल की प्रचार गाड़ी से अवैध शराब मिलने की खबर फैली।
राहुल गांधी का नीतीश सरकार पर हमला
वहीं, औरंगाबाद में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने बिहार और केंद्र सरकार दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“बिहार की जनता 20 साल की निकम्मी और भ्रष्ट सरकार से परेशान है। यहां बेरोजगारी और पलायन सबसे ज्यादा है, जबकि किसानों की आमदनी सबसे कम। यह डबल इंजन नहीं, ‘ट्रबल इंजन’ सरकार है।”
राहुल गांधी के साथ मंच पर तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने ऐलान किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी और ‘माई-बहिन योजना’ के तहत 14 जनवरी को महिलाओं के खातों में एकमुश्त राशि भेजी जाएगी।
राजनीतिक दिग्गजों का आज धुआंधार प्रचार
बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत महिलाओं से संवाद करेंगे।
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने त्रिवेणीगंज की रैली में कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं और अब “भय व दहशत का दौर खत्म हो गया है।”
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैशाली की जनसभा में कहा कि “नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है” और सिर्फ राजग ही बिहार को विकसित बना सकता है।
-
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा, “ये महागठबंधन नहीं, महाठगबंधन है। आधे लोग जेल में हैं, आधे बेल पर।”
-
वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सीवान में कहा कि “राम मंदिर आंदोलन से लेकर विकास तक, देश ने दिखा दिया कि अगर लालू-मुलायम हैं, तो मोदी-शाह भी हैं।”
मतदान जागरूकता अभियान भी जारी
इधर, बांका जिले के कटोरिया में बीडीओ की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारे लगाते हुए लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की अपील की।
6 नवंबर को पहले चरण के मतदान के साथ बिहार की चुनावी जंग का आगाज होगा, और उससे पहले राज्य की सियासी सरगर्मी चरम पर पहुंच चुकी है।