इंदौर. "सिर्फ 10 रुपये मे भरपेट छोले-भटूरे " खाने के मामले में इंदौर शहर का कोई जबाब नहीं, पर इंदौर में जब सस्ते और अच्छे खाने की बात हो तो हंगर-लंगर का जिक्र जरूर होता है. ‘हंगर लंगर’ दुकान का नाम जितना अनोखा है, इसका खाना भी उतना ही. इस दुकान में सिर्फ 10 रुपये मे भरपेट छोले-भटूरे खिलाए जाते हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग कम दाम में स्वादिष्ट छोले भटूरे का लुत्फ लेने आते हैं. दूसरों की मदद करने के इस तरीके के कायलों में दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी शामिल हो चुके हैं.

हंगर लंगर चलाने वाले शिवम सोनी ने बताया कि वह कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. एक बार जब वह अपने घर से भाग गए थे तो उन्होंने लंगर में खाना खाकर, रेलवे स्टेशनों पर सोकर समय गुजारा. इसके बाद उन्होंने सस्ते में गरीबों का पेट भरने की ठानी और हंगर-लंगर की शुरुआत की. शिवम ने बताया उन्होंने यह दुकान लॉकडाउन के बाद शुरू की और उन्हें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. उन्होंने कहा कि शहर में दूर से पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों को कम से कम दाम में अच्छा खाना खिलाना उन्हें बहुत अच्छा लगता है.

न्यूज़ सोर्स : Chandrakant Singh