भोपाल - भोपाल में लगभग रोज कोई ना कोई कार्यक्रम होता रहता है... बुधवार 10 मई को भी शहर में कई कार्यक्रम हैं जिनमें आप शामिल हो कर एक अच्छा समय गुजार सकते हैं... कुछ चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी हम आपको दे रहे, जिसके बाद आप अपने आज की दिनचर्या तय कर सकते हैं...

विज्ञान कार्यशाला - रीजनल साइंस सेंटर में चल रही वर्कशाप में प्रतिभागियों को खगोलीय दूरबीन बनाना सिखाया जा रहा है। कार्यशाला सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी। विज्ञान में रुचि रखने वाले सभी इस कार्यशाला से कुछ खास सीख सकते हैं।

नृत्य कार्यशाला - भारत भवन में भरतनाट्यम पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में विशेषज्ञ गीता चंद्रन के साथ सहयोगी के रूप में व्यंकटेश्वरन, सैम्या नारायण, मनोहर बालचंद्रन और बृजमोहन प्रतिभागियों को नृत्य की बारीकियां सिखा रहे हैं। अनूप जोशी बंटी के संयोजन में कार्यशाला सुबह 10 से दोपहर 01 और शाम 06 से 08 बजे तक चलेगी क्योंकि इस पांच दिवसीय नृत्य कार्यशाला का आज अंतिम दिन है...

नाट्य कार्यशाला - अदर थिएटर सोसायटी फार रिसर्च एंड परफार्मिंग आर्ट्स ने शुक्रवार से बैठक द आर्ट हाउस, 10 नंबर मार्केट में दस दिवसीय नाटक की कार्यशाला आयोजित कर रहा है। इस कार्यशाला में 26 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें केरल के मशहूर मार्शल आर्ट कल्लरीपयट्टू का प्रशिक्षण केरल के सुजीत कलामंडलम द्वारा दिया जा रहा है। कार्यशाला का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से स्नातक अविजित सोलंकी कर रहे हैं, जो साथ में मनो-शारीरिक अभिनय, रस, रियलिस्टिक अभिनय का प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यशाला 14 मई तक प्रतिदिन शाम पांच से आठ बजे तक चलेगी।

माह का प्रादर्श - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में माह का प्रादर्श श्रंखला के तहत छत्तीसगढ़ी लोक वाद्य 'चिकारा' का प्रदर्शन सुबह 11 बजे से किया जा रहा है...

पॉटरी कला प्रशिक्षण - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय ने अपने शैक्षणिक कार्यक्रम श्रृंखला करो और सीखो के अंतर्गत 10 मई से विभिन्न कला और शिल्पों पर प्रदर्शन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है... राजस्थान के पोखरण क्षेत्र की मृदभांड (पॉटरी) कला पर आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संग्रहालय के चरैवेति स्थित सिरेमिक कार्यशाला में किया जाएगा... कार्यक्रम में 12 वर्ष से अधिक आयु के इच्छुक प्रतिभागी शुल्क का भुगतान कर पंजीयन करवा सकते हैं... सुबह 11 से 02 बजे तक संचालित कार्यक्रम में पंजीयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है...

नाट्य प्रशिक्षण - चिल्ड्रंस थियेटर अकादमी एवं अर्घ्य कला समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाल प्रतिभागी एवं युवा कलाकारों को नाटक से सम्बन्धित सम्पूर्ण विधियों का प्रशिक्षण पांच जून तक प्रतिदिन दिया जा रहा है। अर्घ्य प्रेक्षागृह गांधी भवन परिसर में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें बाल प्रशिक्षुओं का समय प्रात: 11 बजे से शाम पांच बजे तक तथा युवा प्रशिक्षुओं का समय शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

चित्र प्रदर्शनी - श्‍यामला हिल्‍स पर स्‍थित मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील चित्रकार गंगुबाई के चित्रों की प्रदर्शनी सजाई गई है। आप इसका अवलोकन दोपहर 12 बजे से कर सकते हैं।