110Km की रफ्तार से दौड़ी राजस्थान की वंदे भारत ट्रेन: खाने के साथ आइसक्रीम भी दी गई

राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। ट्रेन जयपुर से सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली कैंट के लिए रवाना की गई। इस दौरान ट्रेन 110 की स्पीड में दौड़ी। साथ ही यात्रियों को खाने के साथ-साथ आइसक्रीम भी सर्व की गई। ट्रेन के हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान की धरती को आज पहले वंदे भारत ट्रेन मिली। दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत ट्रेन से जयपुर दिल्ली आना जाना आसान हो जाएगा। ये ट्रेन राजस्थान की टूरिज्म को भी मदद करेगी। पुष्कर और अजमेर शरीफ आस्था के स्थल तक पहुंचने में लोगों को आसानी होगी। बीते दो महीनों में ये छठी वंदे भारत ट्रेन है। जिसे हरी झंडी दिखाई है।

110 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

इस दौरान ट्रेन 110 की स्पीड से दौड़ी। ट्रेन में यात्रियों के कोच में एक स्क्रीन लगी हुई है। स्क्रीन में आने वाला स्टेशन बताया जा रहा है। वहीं, लोको पायलट इंजन के जरिए माइक से आने वाला स्टेशन यात्रियों को बता रहा है।

 

 

हफ्ते में 6 दिन जयपुर से दिल्ली कैंट तक जाएगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, '13 अप्रैल से गाड़ी 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी। बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव (गुरुग्राम) में ठहराव दिया गया है। जयपुर में 5 मिनट, अजमेर-गुड़गांव में दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है।

यह ट्रेन अजमेर से चलकर जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट रुकने के बाद 7.55 बजे रवाना होकर अलवर 9.35 बजे पहुंचेगी। यहां 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 9.37 बजे यहां से चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11.15 बजे पहुंचेगी। यहां भी 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 11.17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी। दोनों रूट की ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। बुधवार को नहीं चलेगी।

वंदे भारत ट्रेन का किराया

कहां से कहां चेयरकार एग्जीक्यूटिव
अजमेर से जयपुर 505 970
अजमेर से दिल्ली 1085 2075
जयपुर से दिल्ली 880 1650
जयपुर से अलवर 645 1175
जयपुर से गुड़गांव 860 1600