BALAGHAT - शादी के मंडप से भागे बाराती-घराती...
किसी के भी जीवन में एक नया मोड़ लेकर आती है शादी... एक ऐसा लम्हा जो हर किसी की जिंदगी में ताउम्र यादगार लम्हा रहता है, यही वजह है कि इस दिन को खास बनाने वर और वधु पक्ष के अलावा दूल्हा-दुल्हन भी खासी तैयारी करते हैं, हर शादी में कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जो सभी के लिए यादगार बन जाता है... ऐसा ही कुछ बालाधाट के रितेश और नेहा की शादी के फेरे के दौरान हुआ... भारी बारिश और बारिश में ही लिए गए फेरे... ये घटना दोनों ही परिवार और दुल्हा-दुल्हन के लिए जीवन भर की याद बन गई...
बालाघाट कोतवाली के छोटी कुम्हारी में 26 अप्रैल को एक विवाह हो रहा था और दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे... तभी जोर की बारिश आ गई... इसके बाद दूल्हे ने हाथ में छतरी ले ली और दुल्हन हो गई आगे, इसके बाद दोनों ने बारिश में ही एक छतरी के नीचे फेरे लिए... ये बात तब सबके सामने आई जब इस मजेदार घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ...
बताया जाता है कि बालाघाट जिले के लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत मोहगांव धपेरा के शेषराम बिरनवार के सुपुत्र रितेश का बड़ी कुम्हारी निवासी नंदकिशोर पिछोड़े के पुत्री नेहा से विवाह विगत 26 अप्रैल को नियत था... मोहगांव धपेरा से रितेश की बारात बड़ी कुम्हारी पहुंची थी. जहां रात्रि लगन के बाद भंवर पड़ना था लेकिन बारिश शुरू हो गई... एकाएक हुई बारिश से बचने के लिए सभी लोग मंडप छोड़ कर भाग लिये... परिजनों ने काफी देर तक बारिश रूकने का इंतजार किया लेकिन भंवर का मुहुर्त निकल रहा था... ऐसे में वर-वधू ने बारिश में ही फेरे लेने का निश्चय किया और इस मजेदार घटना को अंजाम दे डाला..