भोपाल। खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को कॉर्पोरेट राउंड में ग्रेविटी टाइटन ने मास्टर लेविंस को 34 रनों से तो दूसरे मैच में ओरिएंटल कॉलेज ने सेक्टर कॉलेज को 3 विकेट से हराया। सोमवार को पहला मुकाबला कॉलेज ग्रुप से बीएसएसएस कॉलेज बनाम आईपर कॉलेज का मुकाबला सुबह 9: 30 बजे से शुरू होगा।
दिन का पहला मुकाबला कॉरपोरेट ग्रुप से मास्टर 11 और ग्रेविटी टाइटन के बीच खेला गया। ग्रेविटी टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जिसमें पवन पांडे ने 28 गेंदों में 58 रन, अमान खान ने 28 गेंदों में 35 रन एवं उदित सांगवान ने 23 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया। मास्टर इलेवन की ओर से जितेंद्र ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट और आदित्य, विवेक, सूर्यवंशी एवं चंदन ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर 11 की टीम 17.1 ओवर में 132 रन पर ही आॅलआउट हो गई, जिसमें मनोज मनवानी ने 24 गेंदों में 38 रन, आदर्श राय ने 17 गेंदों में 18 एवं आदित्य ने 14 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। ग्रेविटी टाइटन की ओर से राहुल नागेश ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 एवं रोहित ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट। इस प्रकार ग्रेविटी टाइटल ने यह मुकाबला 34 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन आॅफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्रेविटी टाइटन के पावन रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला कॉलेज ग्रुप से ओरिएंटल कॉलेज एवं सेक्ट कॉलेज के बीच खेला गया। सेट कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। सेट कॉलेज की ओर सत्येंद्र शुक्ला ने 20 गेंदों में 13 रन, विश्वास ने 21 गेंदों में 13 एवं अनुभव ने 19 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया। वही, ओरिएंटल की ओर से गेंदबाजी करते हुए राकेश ने 2 ओवर में 3 रन देकर 2 एवं उम्र रेशमी ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट अर्जित की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओरिएंटल की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 9 ओवर में 102 बना कर हासिल कर लिया। जिसमें सौरभ सिंह ने 29 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाएं एवं अंकित वर्मा ने 14 गेंदों में नाबाद 34 रनों का योगदान दिया। सेक्ट कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए जावेद खान ने 2 ओवर में 28 रन देकर एक एवं चंदन कुशवाह ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिए। इस प्रकार ओरिएंटल कॉलेज ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन आॅफ द मैच ओरिएंटल कॉलेज के अंकित वर्मा रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : NARENDRA