MUMBAI - लव-जिहाद झूठ है, लव-जिहाद प्रचार है...
मुम्बई - सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर भी कई विवाद हो रहा है... यहाँ तक की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने 'द केरल स्टोरी' को बैन कर दिया... ममता बैनर्जी ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है... इधर विवेक रंजन अग्निहोत्री कई ट्वीट कर चुके हैं और लगातार फिल्म की तरीफ कर रहे हैं। इस बीच एक लेखक ने उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा बता दिया...
फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' काफी विवादों के बाद भी भारत ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराही गई... वजह फिल्म की दमदार स्टोरी जिसने पूरे देश को कश्मीर में हुई हैवानियत की तस्वीर दिखाई और विस्थापित कश्मीरी पंडितों को इस बात का सुकून दिया कि किसी ने तो उनके दर्द को सामने लाने की हिम्मत दिखाई...
कई बड़े आलोचकों, लेखकों और दर्शकों ने फिल्म निर्माता की उन मुद्दों पर बातचीत करने के लिए बहुत प्रशंसा की है जिन्हें दबा दिया गया था, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इन फिल्मों को बनाने के विवेक अग्निहोत्री के इरादे पर सवाल उठाते हैं। और वही अब सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' के साथ भी हो रहा है...
सोशल मीडिया पर, जब वेब पोर्टल के एक लेखक ने लिखा कि 'कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी' फिल्म नहीं हैं, बल्कि राज्य-प्रायोजित प्रचार हैं। समाज का सिद्धांत, एक समय में एक फिल्म। लव-जिहाद एक इस्लामोफोबिक साजिश सिद्धांत के अलावा और कुछ नहीं है। मेरे पीछे दोहराओ - लव-जिहाद झूठ है, लव-जिहाद प्रचार है।'
इस पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट का करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया,
'खुली चुनौती:
चूंकि एक कथित पत्रकार के रूप में आपने #TheKashmirFiles का उल्लेख किया है, इसलिए मैं आपको खुली चुनौती देता हूं कि आप मेरे साथ एक पॉडकास्ट करें और साबित करें कि कौन सा फ्रेम, डायलॉग, शॉट, सीन या तथ्य सच नहीं है? दोस्तों, तब तक के लिए कृपया उनसे इस आतंकवादी प्रायोजित प्रोपेगैंडा को रोकने के लिए कहें।'
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, 'द वैक्सीन वॉर' की रिलीज़ की तैयारी चल रही है, जो 15 अगस्त, 2023 को 11 भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।