इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की टी-20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर कराने की मांग खारिज कर दी है। ICC ने साफ़ किया है कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। यदि टीम खेलने से इनकार करती है, तो उसके अंक काट लिए जाएंगे।
सुरक्षा का हवाला देकर की गई थी मांग
मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने पर आपत्ति जताई थी। साथ ही ICC से अनुरोध किया था कि उनके मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं।
मुंबई में हुई अहम बैठक
न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, मंगलवार को ICC अध्यक्ष जय शाह और अधिकारियों ने मुंबई में BCCI प्रतिनिधियों और BCB अधिकारियों से चर्चा की। बैठक के बाद ICC ने स्पष्ट कर दिया कि वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
IPL विवाद से शुरू हुआ मामला
IPL मिनी ऑक्शन में
-
मुस्तफिजुर रहमान को KKR ने ₹9.20 करोड़ में खरीदा
-
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं के बाद भारत में विरोध तेज़ हुआ
-
इसके बाद BCCI ने उन्हें IPL खेलने की अनुमति नहीं दी
-
3 जनवरी को KKR ने मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया
इसके बाद बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर बैन लगाया और वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू बदलने की अपील की।
ICC और BCB समाधान की दिशा में काम कर रहे
BCB ने कहा कि ICC भारत में होने वाले टूर्नामेंट में बांग्लादेश की सुरक्षित और पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सहयोग कर रहा है।
ग्रुप-सी में बांग्लादेश के मैच भारत में
बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी में शामिल है और उसके मुकाबले इस प्रकार हैं—
-
7 फरवरी — वेस्टइंडीज (कोलकाता)
-
9 फरवरी — इटली (कोलकाता)
-
14 फरवरी — इंग्लैंड (कोलकाता)
-
17 फरवरी — नेपाल (मुंबई)
पाकिस्तान पहले ही श्रीलंका में खेलेगा
राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान अपने मैच पहले ही श्रीलंका में शिफ्ट करा चुका है। भारत-पाकिस्तान मैच भी कोलंबो में खेला जाएगा।