रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रायपुर में 26, बलौदाबाजार में 21, कोरिया में 13, सूरजपुर में 11, दुर्ग, राजनांदगांव में आठ-आठ समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को नौ हजार सैंपल की जांच में 1.26 प्रतिशत पाजिटिविटी दर रही।लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना, सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करना और हाथों की सफाई का ध्यान रखना जरूरी है।कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रायपुर नगर निगम अलर्ट है। इसके नियंत्रण और उपचार के लिए टीम का गठन किया गया है।