भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किये 2 कश्मीरी
भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे राजस्थान के जैसलमेर जिले में दो संदिग्ध कश्मीरी युवकों को BSF ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अब्बास और मुमताज अहमद के रूप में हुई है। दोनों युवक कश्मीर के सूरनकोट जिला पुंछ के रहने वाले हैं। युवकों से पूछताछ में सामने आया कि वह मदरसों के लिए चंदा लेने के लिए जैसलमेर आए थे, लेकिन उनके पास से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उनकी बात सही साबित हो सके। इसके बाद बीएसएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ की। इस दौरान वह एक भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। युवकों ने कहा कि वह मदरसों के लिए चंदा लेने यहां आए। जवानों ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चंदे के रुपये, किसी मदरसे का लेटर या चंदे की रसीदें भी नहीं मिली। इसके बाद बीएसएफ ने संदिग्ध मानकर दोनों युवकों को सम थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है दोनों युवकों को संदिग्ध मानकर खुफिया एजेंसियां जयपुर लेकर गईं हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।