जयपुर । राजस्थान में पिछले कई दिनों से प्रदेश के अलग अलग जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते कई हादसे हो चुके हैं। पूर्वी राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात हैं। विभिन्न हादसों में अब तक 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। रविवार को एक दिन में प्रदेश के अलग अलग इलाकों में 20 लोगों की मौत हो गई। भरतपुर में 7 युवक नदी में डूब गए। जयपुर के कानोता बांध में 5 युवकों की डूबने से मौत हो गई। करौली में 3 झुंझुनूं में 3, दौसा में एक और जोधपुर में युवक मौत की शिकार हो गया। 
प्रदेश में हो रही भारी बारिश को लेकर सीएम भजनलाल ने आपात बैठक बुलाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 घंटे अलर्ट रहें। जिन इलाकों में बारिश से हालात बिगड़े हैं वहां तत्काल राहत पहुंचाएं। रविवार को तेज बारिश के दौरान लोग सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकले, लेकिन लापरवाही के चलते कई लोग अपनी जान गंवा बैठे। भरतपुर जिले के बयाना में श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी क्षेत्र में घूमने गए 7 युवक हादसे का शिकार हो गए। 7 युवक नदी में नहाने के लिए उतरे थे। तेज बहाव के कारण सातों युवक नदी में बह गए। इस हादसे में सभी युवकों की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने सभी मृतकों के शव निकालकर परिजनों को सुपुर्द किए। लोगों का कहना है कि मृतकों में तीन युवक चचेरे भाई थे। ये युवक नदी क्षेत्र में नहाते हुए अपने मोबाइल से रील बना रहे थे, लेकिन अचानक आए पानी के बहाव में संभलने क वक्त नहीं मिला और बह गए।