आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत
राजस्थान में शनिवार को अच्छी बारिश हुई लेकिन कोटा, झालावाड़, बारां और चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोटा में बीते 24 घंटे में 27.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं जयपुर, बारां, बूंदी और झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ सहित कई जगहों पर बारिश हुई। झालावाड़ शहर और झालरापाटन में दोपहर बाद तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया लेकिन कई जगह बारिश आफत बनकर गिरी।
कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र के हींगी गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर कार्य कर रहे किसान गिरिराज मेहरा (55), झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बाघेर में कन्हैयालाल (55), मनोहरथाना क्षेत्र के मनपसर गांव निवासी रामनरेश (33) और बारां जिले के कवाई कस्बे के समीप ग्राम फूलबड़ौदा में छीतरलाल माली (48) की मौत हो गई। वहीं खानपुर में बाबूलाल (40) और मनोहर थाना में रामनरेश की पत्नी संतोष बाई गंभीर झुलस गए। चित्तौड़गढ़ जिले के सुखवाड़ा ग्राम पंचायत के मुंशी जी खेड़ा गांव में खेत में काम कर रहे सरकारी विद्यालय में तैनात अध्यापक शोभालाल (35) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।