जयपुर । धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके के खेरली गांव में कीटनाशक दवा से युक्त चारा खाने से करीब 15 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उन बकरियों को बचाने गए ग्रामीणों की भी कीटनाशक चारे की दुर्गंध से 10 ग्रामीण बीमार हो गए. सभी लोगों की हालत इतनी बिगड़ी कि ग्रामीणों के हाथ-पैर फूल गए. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक, खेरली गांव में पशुपालक बकरियों को चारा खिलाकर वापस अपने घर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में उजड़े हुए खेत में करीब 50 से 60 बकरियां घुस गई खेत के अंदर खेत मालिक द्वारा कीटनाशक दवा का छिडक़ाव किया हुआ था. बकरियों ने जैसे ही चारा खाने की शुरुआत की तो एक के बाद हालत बिगड़ती चली गईं और एक के बाद एक मरने लगी. घटना से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया लेकिन जब कुछ ग्रामीण जैसे ही खेत में उनको बचाने को पहंचे तो कीटनाशक दवा की दुर्गंध से वह भी बेहोश होने लगे ग्रामीणों को चक्कर आने के साथ सांस फूलने लगी, जिससे ग्रामीणों के हाथ-पैर फूल गए.  मौके पर बकरियों के झुंड में से एक के बाद एक करीब 15 बकरियों की मौत हो गई. जबकि 10 लोगों की ज्यादा हालत बिगड़ गई, जिन्हें मनिया पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल पहुंचे उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चेतराम मीणा ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम भेज दी गई है. जिला अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है. उधर घटना के ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है।