रायपुर । एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बढ़ते अपराध को लेकर प्रेसवार्ता ली। इस दौरान उन्होंने चोरी, लूट, गांजा तस्करी और हत्या के मामलों का राजफाश किया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चोरी, लूट और गांजा व पिस्टल के साथ कुल आठ आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा। एसएसपी ने कहा कि राजधानी में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आउटर के क्षेत्रों में जहां कैमरे नहीं हैं, उन इलाकों चिह्नाकित किया गया है। थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सिलतरा में गांजा, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपित बंटी साहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली कि धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सिलतरा फेस-1 स्थित गेट नंबर-1 के सामने एक व्यक्ति ने बाइक में बोरी में गांजा रखा है और उसे बेचने की फिराक में है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर उस व्यक्ति और बाइक की पतासाजी करते हुए पकड़ा। जब बोरी की तलाशी ली गई तो बोरी में गांजा रखा होना पाया गया। आरोपित के कब्जे से लगभग 19 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपित ओडिशा से गांजा लेकर आया था। रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई कर रहता था। आरोपित की जब चेकिंग की गई तो उसके पास से एक नग पिस्टल और दो नग जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में उसने पिस्टल व जिंदा कारतूस को झारखंड से लाना बताया। आरोपित किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से पिस्टल एवं जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था।