नई दिल्ली । बॉलीवुड की मुखर अभिनेत्री कंगना रनौत अपने तल्ख बयानों के लिए ही नहीं बल्कि फिल्मों को लेकर भी विवादों में घिर जाती हैं। कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' पर भी काफी हंगामा हुआ था और अब उनकी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों के साए में घिर गई है। इस फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। कंगना ने इस फिल्म को निर्देशित भी किया है। कांग्रेस ने 'इमरजेंसी' पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इस फिल्म के जरिए इंदिरा गांधी की इमेज खराब करने की कोशिश की गई है। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि फिल्म रिलीज किए जाने से पहले उन्हें दिखाई जाए। 'इमरजेंसी' में कंगना ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है। कुछ दिन पहले ही कंगना ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जिसमें कंगना को इंदिरा गांधी के किरदार में खूब सराहा गया। टीजर की भी खूब तारीफें हुईं। लेकिन इस फिल्म पर मध्य प्रदेश में सवाल उठने लगे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमपी की कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कंगना रनौत को भाजपा की एजेंट बताया। साथ ही कहा कि कंगना ने बीजेपी के कहने पर ही इंदिरा गांधी का रोल किया है ताकि वह उनकी इमेज खराब कर सकें। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि फिल्म रिलीज करने से पहले उन्हें दिखाई जाए। कहा जा रहा है कि 'इमरजेंसी' में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1975 से 1977 तक लगी इमरजेंसी की कहानी दिखाई जाएगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। कांग्रेस पार्टी की आपत्ति पर बीजेपी का भी रिएक्शन आया है। एमपी के भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस घबराई हुई है, इसलिए फिल्म पर आपत्ति जताई है। 'मणिकर्णिका' और 'थलाइवी' के बाद 'इमरजेंसी' कंगना रनौत की तीसरी बायोपिक होगी। 'मणिकर्णिका' में निभाए झांसी की रानी के किरदार के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड मिला था। 'इमरजेंसी' के अलावा कंगना रनौत 'तेजस' और 'टिकू वेड्स शेरू' में नजर आएंगी। हाल ही कंगना 'धाकड़' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।