बाड़मेर । पश्चिमी राजस्थान के जालोर जिले में दलित छात्र इंद्र की मौत का मामला थमा ही नहीं है, कि सरहदी बाड़मेर जिले में भी दलित नाबालिग छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में आयोजित हो रहे कार्यक्रम स्थल पर जाने से खफा हुए दलित छात्र के सहपाठी सहित 2 अन्य युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राउमावि सर का पार, बांदरा में पीड़ित छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ता है। 6 अगस्त को विद्यालय परिसर में ही कार्यक्रम चल रहा था। तभी दलित छात्र को स्कूल परिसर के पास ही बने अस्पताल भवन में सफाई करने को कहा गया लेकिन सफाई करने से मना किया। इसके बाद दलित नाबालिग छात्र कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंच गया। यहां पर सहपाठी और उसके 2 अन्य साथियों ने उसके साथ मारपीट कर गाली गलौच की। इतना ही नहीं नाबालिग सहपाठी के एक साथी और एक अन्य युवक ने थप्पड़ और लाते भी मारी। दलित छात्र के मुताबिक वह कार्यक्रम देखने के लिए गया था। तभी उसके सहपाठी और 2 अन्य ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर जातिगत शब्दों से भी अपमानित किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।