झारखण्ड | इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ भाजपा प्रवक्त नुपुर शर्मा के अभद्र बयान के बाद रांची में शुक्रवार को हुए हिंसक उपद्रव के दूसरे दिन शनिवार को भी चहुंओर सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बीच हालात तनावपूर्ण बना हुआ है। सभी तरह की छोटी-बड़ी दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। आलम यह है कि लोगों को चाय-पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। फुटपाथी दुकानें भी नजर नहीं आ रही हैं। इंटरनेट सेवा लगतार दूसरे दिन भी पूरी तरह से ठप है। वाटसएप समेत सभी तरह के इंटरनेट मीडिया बंद है। सड़कों पर विरानगी पसरी हुई है। वाहन भी इक्के दुक्के ही नजर आ रहे हैं। अर्थव्यवस्था का पहिया पूरी तरह से ठप हो गया है। पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा बलों की गश्ती जारी है। किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए जवान सड़कों पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं।

झारखंड में यह दूसरा मौका है जब इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे पहले इसी वर्ष फरवरी महीने में हजारीबाग जिले में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान एक युवक की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालात इतना बिगड़ गया कि रातों-रात सरकार ने पांच जिलों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह पहला मौका था जब झारखंड में इंटरनेट पर पाबंदी लगाने की नौबत आई थी। दो दिनों तक पूरी तरह से पांच जिलों में इंटरनेट सेवा ठप रहने के बाद हालात नियंत्रित हुए थे।