अंबाला मंडल की चैकिंग टीम ने बिना टिकट यात्रियों से वसूला 5 करोड़
हरियाणा के अंबाला रेलवे मंडल ने ट्रेन में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों पर शिकंजा सकते हुए जुलाई माह में 5 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया है। 540 यात्रियों के खिलाफ एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी किया है। अंबाला मंडल की चैकिंग टीम ने अप्रैल से जुलाई माह तक की अवधि में 29.39 करोड़ रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किए हैं। अंबाला मंडल ने बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना के रूप में प्रति माह 3.40 करोड़ रुपए की कमाई करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन टीम ने एक माह के दौरान 73,737 यात्रियों से 5 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया। हालांकि यह रेलवे की ओर से निर्धारित 3.40 करोड़ के लक्ष्य से 41% अधिक है। अप्रैल से जुलाई माह तक 29.39 करोड़ रुपए की कमाई करके (25.96 करोड़) लक्ष्य से 13% अधिक कमाई की है।
नॉर्थ रेलवे के अंबाला मंडल ने जुलाई माह में 788 बार औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिना टिकट 73 हजार 737 यात्री मिले, जिनसे जुर्माना के रूप में 5 करोड़ वसूल किए गए। वहीं 540 यात्रियों को एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जिनसे 1 लाख 12 हजार 30 रुपए जुर्माना वसूल किया है। DRM गुरिंदर मोहन सिंह ने भी टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना की है। बताया कि प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक ने 25 लाख से अधिक कमाने वाले चेकिंग कर्मचारियों के लिए नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। सिमरन जीत सिंह वालिया DYCTI/UMB डिवीजन ने जुलाई माह में 26 लाख रुपए से अधिक की रकम जुर्माना के रूप में वसूल की है।