सोनाली फोगाट मर्डर में गुमनाम चिटि्ठयों से हड़कंप...
BJP नेता टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की गुमनाम चिट्ठियों से हड़कंप मच गया है। इसका खुलासा होते ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम हिसार पहुंच गई है। हालांकि CBI की टीम परिवार के लोगों से मिल रही है। CBI ने चिटि्ठयों को औपचारिक रूप में लेगी। अब इनमें किए दावों की जांच करेगी। सोनाली के भाई रिंकू ढाका का कहना है कि CBI का शुक्रवार को फोन आया था और उसकी टीम शनिवार को हिसार में उनसे मुलाकात करेगी।
गुमनाम चिट्ठी में सोनाली के मर्डर के पीछे सत्तापक्ष के हिसार, फतेहाबाद और टोहाना के बड़े नेताओं के नाम लिखे हैं। चिट्ठी लिखने वाले ने दावा किया है कि PA सुधीर सांगवान को सोनाली के मर्डर के लिए 10 करोड़ दिए गए। वह तो केवल एक मोहरा था। इसमें दावा किया गया कि सोनाली के मर्डर की पूरी साजिश हरियाणा के नेताओं ने रची। वह सोनाली की वजह से राजनीतिक करियर बर्बाद होने से डरे हुए थे।
आदमपुर उप चुनाव की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर गुरुवार को यह चिटि्ठयां वायरल होनी शुरू हुईं। यह तब वायरल हो रही हैं, जब आदमपुर उप चुनाव के लिए पार्टियां टिकट के दावेदार खोज रही हैं और नेता दावेदारी ठोक रहे हैं। ऐसे में इन चिट्ठियों की सत्यता पर संदेह होना स्वाभाविक है।
गोवा में इसी साल 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की अचानक मौत हो गई। सोनाली फोगाट के परिवार ने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर हत्या के आरोप लगाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोट के निशान और ड्रग्स की ओवरडोज मिली।जिसके बाद गोवा पुलिस ने सुधीर और सुखविंदर समेत 5 आरोपियों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया। परिवार की मांग पर केस गोवा सरकार ने केस CBI को ट्रांसफर कर दी। CBI की दो सदस्यीय टीम हिसार आकर सोनाली फोगाट के परिजनों से मिली। इसके बाद जांच जारी है।