लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र में शनिवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर शुक्रवार को चर्चा जारी रहने तथा धन्यवाद प्रस्ताव के कारण बजट पर चर्चा नहीं हो सकी थी। बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी का प्रयास सरकार को घेरने का रहेगा। विधानसभा में आज बजट पर चर्चा होने के कारण सचिवालय खुला रहेगा।योगी आदित्यनाथ सरकार ने 26 मई को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट जारी किया है। आज इस बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी का प्रयास सरकार को घेरने का है। सपा ने इसकी जोरदार तैयारी भी की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार शाम को बजट के आंकड़े निकलवाने का काम किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में विधायकों की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई।पार्टी के नए विधायकों इस बात की जानकारी दी गई कि बजट में सरकार को किस तरह से घेरना है। करीब दो घंटे चली इस बैठक में विधायकों को बताया गया कि उन्हें बजट के किन-किन बिंदुओं पर सरकार को घेरना है। नए विधायकों को यह भी बताया गया कि सदन में किस तरह से मर्यादा में रहकर अपनी बात रखनी है। बैठक में तय हुआ कि भाजपा के संकल्प पत्र के उन बिंदुओं को उठाया जाए जिन्हें सरकार ने बजट में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा किसानों की आय दोगुनी न होने, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था एवं महंगाई के मुद्दे पर सपा सदन में सरकार को घेरेगी।