पटना में आज ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा चालक एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे जिस वजह से आमजन की परेशनी बहुत अधिक बढ़ जाएगी। शहर के लगभग 40 हजार ऑटो रिक्शा सड़कों पर नहीं चलेंगे। हालांकि हडताल करने वालों ने इमरजेंसी सेवा यानी अस्पताल और स्कूल के ऑटो का परिचालन को जारी रखेंगे।  ऑटो से जुड़े अधिकांश संगठनों ने बुधवार को पटना जंक्शन, जीरो माइल, बस स्टैंड, गांधी मैदान सहित अन्य स्थानों पर हड़ताल को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया है। ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेताओं का कहना है कि रूट परमिट के फैसले को वापस लिया जाय और यातायात पुलिस के द्वारा ऑटो के पीछे से तस्वीर लेकर जुर्माना लगाना बंद करे।