जयपुर । बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में हो रहे तबादले पोस्टिंग को लेकर कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है कांग्रेस के नेताओं पर पैसे लेकर पदस्थापन और तबादले करने का आरोप रामलाल शर्मा ने लगाया है। उन्होंने कहा जिस तरह से प्रदेश में पूरा खेल चल रहा है. ठीक उसी तरह चौमूं विधानसभा क्षेत्र में भी ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर उगाही का खेल चल रहा है कांग्रेस के नेता, पार्षद सभी उगाही में लगे हुए है. उन्होंने इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार भी इस उगाई में पीछे नहीं हैं. पैसे देकर आने वाले अधिकारी जनता को लूटने का काम कर रहे है।
 लूट की इस तरह की शिकायत मेरे पास भी आती है उन्होंने कहा जिस तरह से नगर पालिका में उगाही का काम चल रहा है उसकी पोल एसीबी ने कार्रवाई कर खोल दी है। नगर पालिका में पट्टा देने से लेकर हर काम की रेट फिक्स है. इतना ही नहीं नगर पालिका कृषि भूमि का पट्टा देने के लिए भी कई लोगों से उगाही कर चुकी है, जबकि नगरपालिका कृषि भूमि पर पट्टा देने के लिए अधिकृत नहीं है कृषि भूमि जेडीए के अधीन आती है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कृषि मंडी में कार्यवाही हुई नगर पालिका में एसीबी ने कार्रवाई की उससे उगाही की बात साबित होती है. इन अधिकारियों ने जिन लोगों के लिए पैसे लिए उनके खिलाफ भी एसीबी की कार्रवाई करने की दरकार है उन्होंने कहा लूट के इस गिरोह में कांग्रेस के नेता, पार्षद, पदाधिकारी सभी शामिल है।