बेतिया के लौरिया में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा को अपना निशाना बनाया है। लौरिया थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल बैंक ऑफ बड़ौदा में 15 लाख रुपए की डकैती की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। 3 अपाची बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया।

बैंक मैनेजर निरंजन पाठक ने बताया कि बैंक के सभी स्टाफ अपने काम में लगे हुए थे कुछ लोग पैसे निकालने और जमा करने भी आए हुए थे। इसी दौरान एक साथ 6 के संख्या में अपराधी बैंक के अंदर घुस गए और सभी लोगों को हथियार के बल पर एक तरफ खड़ाकर सभी का मोबाइल जमीन पर रखवा दिए और बैंक के लॉकर से 9 लाख 50 हजार तथा कैश काउंटर से 5 लाख 50 हजार रूपया लूट कर आसानी से फरार हो गए हैं। सभी अपराधी नकाबपोश थे। इसके बाद बैंक मैनेजर ने लौरिया थाने के पुलिस को घटना की सूचना दिया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है।