हिरण हत्या मामले में धरने पर बैठा बिश्नोई समाज
सूरतगढ़/श्रीगंगानगर । बिश्नोई समाज पिछले 24 घंटे से काले हिरण की हत्या के मामले को लेकर धरने पर बैठा है उसने सड़क जाम कर दी है। आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते शिकारी यहां खुले आम शिकार कर रहे हैं। समाज की मांग है कि श्रीगंगानगर डीएफओ दिलीप राठौड़ और सूरतगढ़ रेंजर वेदप्रकाश को हटाया जाए।
यह मामला श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ वन क्षेत्र का है। जहां रिड़मलसर-भगवानगढ़ रोड धरना दिया जा रहा है। सूरतगढ़ कस्बे के गांव 64 के रहने वाले एक किसान पूनिया रविवार सुबह 6 बजे अपने जब खेत जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें झाड़ियों के पास घायल पड़ा एक काला हिरण नजर आया। उन्होंने इलाके के वन्य-जीव प्रेमियों को इसकी सूचना दी। इस पर वन्य जीव प्रेमी इलाज के लिए हिरण को रिड़मलसर वन्य जीव रक्षा चौकी में लेकर पहुंचे। हिरण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही रायसिंहगर रेंजर जगदेव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने हिरण का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा तो वन्यजीव प्रेमियों ने मना कर दिया। सुबह वन्यजीव प्रेमी हिरण के शव को लेकर धरने पर बैठ गए। इस मामले को लेकर डीएफओ दिलीप ने कहा कि हिरण की हत्या के मामले में 4 संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस पर धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि प्रशासन लीपापोती कर रहा है। धरना खत्म करने के उद्देश्य से 4 लोगों को पकड़ा है। मांगे नहीं मानी गई तो धरना जारी रहेगा।