रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक 26 और 27 मई को होगी। बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश, भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन शामिल होंगे। 2 दिवसीय बैठक में बूथ कार्य विस्तार योजना की समीक्षा की जाएगी। 30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 3 वर्ष व कुल 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं। भाजपा इसे सेलिब्रेट करते हुए 15 दिनों का कार्यक्रम तैयार करेगी। सत्ता में वापसी के लिए रणनीति बनेगी। मिशन-2023 की तैयारियों पर मंत्रणा की जाएगी, वहीं पिछली बैठकों की समीक्षा भी होगी।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की यह बैठक छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी पारी में 30 मई को शपथ ग्रहण किया था। ऐसे में पार्टी पखवाड़ेभर तक आयोजन करने की तैयारी में है। पीएम मोदी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा जाएगा। पार्टी के कार्यविस्तार योजना को लेकर भी मंथन किया जाएगा। कार्यसमिति की बैठक के बाद कोर ग्रुप की भी बैठक होगी। कुल मिलाकर बैठक में संगठन को गांव-गांव व बूथ स्तर तक मजबूत करने व प्रदेश सरकार को आक्रमक रूप से घेरने की रणनीति बनेगी।