जोधपुर । जोधपुर में स्कूल से लौट रहे भाई बहन कुत्तों से बचने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। इस दौरान ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बनाड़ के रहने वाले अनन्या और युवराज सिंह आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी में 5वीं और 7वीं क्लास में पढ़ते थे। 
दोनों अपने अन्य 3 साथियों के साथ स्कूल से घर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में कुछ कुत्ते पीछे पड़ गए जिससे बच्चे डरकर भागने लगे। भागते-भागते बच्चे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। इस दौरान पटरी पर ट्रेन आने से अनन्या और युवराज मालगाड़ी की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। अनन्या और युवराज रिश्ते में भाई बहन हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर बच्ची अनन्या के पिता प्रेम सिंह व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने देखा तो बिलख पड़े और चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया। युवराज के पिता मदन सिंह कर्नाटक में बिजनेस करते हैं। बच्ची अनन्या के पिता प्रेम सिंह ने पेट डॉग्स के मालिक ओमप्रकाश राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ओमप्रकाश राठी का एक डॉग जर्मन शेफर्ड और दूसरा पामेलियन ब्रीड का था। इस घटना के बाद नगर निगम की टीम ने कुत्तों को पकड़ लिया। इसके बाद परिजन शव लेने को राजी हुए। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।