जयपुर । जैसलमेर जिला प्रभारी मंत्री एवं गोपालन और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने राज्य परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री  ने निर्देश दिए कि  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी कार्य अविलंब आरंभ करे।
उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जी  की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए गंभीरतापूर्वक और अतिशीघ्र कार्यवाही  करें। इस बजट के सभी कार्यों का शिलान्यास करवा अगले बजट से पूर्व उन सभी का लोकार्पण करवाना सुनिश्चित करें।  कार्य शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर उनकी सहमति ले ली जाए ताकि काम जनभावना और आवश्यकता के अनुसार किया जा सके।इस अवसर पर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी ने कहा कि  मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता बजट घोषणाओ को निर्धारित अवधि में धरातल पर उतरना है, इसलिए सभी अधिकारी सक्रियता से कार्य करे और जनता को राहत पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे।