जयपुर। उद्योग, मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी विभाग संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाएगा।

श्रीमती रावत ने मंगलवार को यहां शासन सचिवालय और उद्योग भवन में विभिन्न बैठकों में 2019 से 2022 तक की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर प्रगतिरत कार्याे को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।

श्रीमती रावत ने कहा कि वर्ष 2019 से अब तक हुई घोषणाओं में से उद्योग विभाग में 80 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण हो गई जबकि शेष रही 20 प्रतिशत घोषणाएं प्रगतिरत हैं। उन्होंने कहा कि कई घोषणाएं पूरा समय लेती हैं। मेडिकल डिवाइसेज पार्क बनवाना, औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करना जैसे कई घोषणाएं हैं जोकि कई वर्षों में पूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी बजट घोषणाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और इन्हें जल्द से जल्द धरातल पर लाया जाएगा।

श्रीमती रावत ने बताया कि इसी तरह खादी, राजसिको, रिको, आरएफसी सहित अन्य विभागों में भी बजट घोषणाओं के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में कार्य गति से नहीं हो रहे उनसे संबंधित अधिकारियों को उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

श्रीमती रावत ने कहा कि देवस्थान विभाग में अब तक वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की सभी घोषणाओं का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन हुआ है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा 2022-23 में राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत सितंबर माह से यात्रा प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिक से अधिक मंदिरों का भी चरणबद्ध तरीके से जीर्णाेद्धार करवाया जा रहा है।

बैठक में प्रथम मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता, रीको प्रबंध निदेशक श्रीमती अर्चना सिंह, डीआईपी कमिश्नर इंद्रजीत सिंह, राजसिको प्रबंध निदेशक श्रीमती वीणा प्रधान, उद्योग आयुक्त श्री महेंद्र पारख, खादी सचिव श्री मूलचंद आरएफसी के प्रबंध निदेशक श्री शक्ति सिंह सहित अन्य विभागों के आला अधिकारीगण उपस्थित रहे।