जमुई्-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित पावर ग्रिड के समीप रविवार की सुबह बीएमपी -6 बटालियन से भरी बस पलट गयी। इनमें 12 से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मलयपुर थाना पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में अमरनाथ प्रसाद, अरुण कुमार, प्रेम सागर राय, दिनेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार,रंजन कुमार,शशि कुमार,पंकज कुमार, संजय पेटी,विमलेश कुमार सिंह, बिरजू राम, श्रीकांत प्रसाद गुप्ता शामिल हैं।

जिले के खैरा प्रखंड के पकरी गांव में दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के शोकाकुल परिवार से मिलने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आने की सूचना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए BMP-6 पुलिस फोर्स चार बस में 130 की संख्या में मुज्जफरपुर से जमुई पुलिस लाइन आ रहा था। तभी एक पुलिस वाहन बस के चालक को झपकी आने के कारण बस मलयपुर पावर ग्रिड पास अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गई।घायल जवान में नरेश कुमार सिन्हा,सुधीर कुमार ओर दिलीप कुमार को गंभीर चोटें लगने के कारण स्थिति गंभीर बताई जा रही है।