जोधपुर में पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश से 30 से अधिक बस्तियों में पानी भर चुका है। इस बीच जिला कलेक्टर ने जोधपुर शहर के निजी व सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है, जिला कलेक्टर ने शहर में भारी बारिश की आशंका के चलते स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं।जोधपुर शहर व जिले में कल शाम 7:00 बजे से ही लगातार मूसलाधार बरसात का दौर जारी है। शहर के भीतरी इलाके में 3 से 4 फुट तक पानी का तेज बहाव सोमवार शाम से देखने को मिल रहा है। पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जोधपुर शहर में 30 से अधिक बस्तियों और कॉलोनियों में पानी जमा हो चुका है यानी इन बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। शहर के भीतरी इलाके खंडा फलसा से 3 से 4 फीट तक पानी का बहाव इतना तेज गति से बह रहा है कि उसमें कारें भी तैरती नजर आ रही हैं। शहर में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिला कलेक्टर ने निजी व सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।