बाराबंकी । कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के जिला निधि, कर वसूली एवं निर्माण कार्ये, सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान राजस्व वसूली कम पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राजस्व कार्ये में लापरवाही दिख रही है इस कारण राजस्व वसूली कम हो रही है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें। जनपद में चल रहे निर्माण कार्ये की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। स्वनिधी योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्रम कार्ड पात्र लाभार्थियों को लाभ मिले इसके लिए रोस्टरवार प्रत्येक नगर निकाय में जाकर बनाया जाये। जनपद में अवैध रूप से चलने वाले ईंट भट्टों को चिन्हित करने के साथ ही अन्य संचालित ईंट भट्ठों के दस्तावेजों को नवीनी.त किया जाये। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, ईओ नगर पालिका, जिला पंचायत अधिकारी, जिला सूचना कार्यालय संरक्षक हितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।