राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को उदयपुर संभाग में राज्य सरकार और मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मर्दानगी वाले बयान देने वाले मंत्री को एक बार मंत्रिपरिषद से बाहर निकालना चाहिए। आखिर हम क्या संदेश देना चाह रहे है? माफी मांगने से कुछ नहीं होता। राजस्थान में सीरियस केस बढ़ रहे हैं। आयोग मॉनिटरिंग कर रहा है।आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। वे यहां गंगरार में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाग लेने आईं थीं। उन्होंने कहाकि महिलाओं के प्रति सीरियस क्राइम को लेकर महिला आयोग लगातार फॉलोअप कर रहा है। उन्होंने कहाकि दौसा में जो घटना हुई थी, उसकी जांच भी सही नहीं हुई थी। उन्हें तो दौसा आने से भी रोका गया था। बार-बार राजस्थान आने पर उन्हें अच्छा नहीं लगता है। इसको राजनीति से जोड़ा जाता है। आयोग महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान के कामों को लेकर प्रतिबद्ध है। राजस्थान के मंत्री, विधायक महिलाओं के लिए किस तरह के बयान दे देते हैं। मंत्री ही मर्दानगी जैसे बयान देते हैं तो उनके खिलाफ सरकार कुछ नहीं करती। यहां आपको बता दें कि विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने रेप पर बहस के दौरान मर्दानगी शब्द का इस्तेमाल करते हुए बयान दिया था।