चंडीगढ़ GMCH-32 की ओपीडी टाइमिंग में हुआ बदलाव
चंडीगढ़। बढ़ती गर्मी को देखते हुए सेक्टर-31 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओपीडी का समय बदला गया है। 18 मई से समय में बदलाव किया गया है। ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुबह सात से 10 बजे तक होगा। वहीं ओपीडी में मरीजों को देखने का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक रहेगा। ब्लड कोलेक्शन सेंटर टाइमिंग सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। वहीं इमरजेंसी सर्विसेज 24 घंटे रहेंगी। किसी भी समय मरीज को इमरजेंसी में लाया जा सकता है। ओपीडी की यह टाइमिंग 16 जुलाई तक लागू रहेगी।इन दिनों गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है। इसको देखते हुए दोपहर में ओपीडी रजिस्ट्रेशन संबंधी दिक्कत न हो। इसलिए सुबह सात बजे से रजिस्ट्रेशन सर्विस् उपलब्ध कराई गई है। ओपीडी में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। इस भीड़ को बांटने के लिए ही समय में बदलाव किया गया है। जीएमसीएच में चंडीगढ़ ही नहीं पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी सैकड़ों मरीज रोजाना पहुंचते हैं।