छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। अमित बघेल पर जैन समाज के संतों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। गिरफ्तार करने के बाद बघेल से लंबी पूछताछ की गई। बीते 25 मई को बालोद जिला महाबंद के दौरान बघेल ने जैन समाज के साधुओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में बघेल के बयान की निंदा की गई। राजधानी रायपुर में जैन समाज के व्यापारियों ने विरोध में एक दिन दुकानें बंद रखीं साथ ही कार्रवाई की मांग भी की। भारी प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दबाव में आकर बघेल को गिरफ्तार कर लिया।

बालोद जैन समाज ने अमित बघेल के खिलाफ बालोद थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए कहा था लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई और बीते सोमवार को रात लगभग 8 बजे अंबिकापुर से अमित बघेल को गिरफ्तार किया गया और सुबह लगभग 4.30 बजे बालोद लाया गया।