चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास के घेराव के दौरान दंगा भड़काने और पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को जिला अदालत में पेश हुए। इस दौरान मंत्री हरपाल सिंह चीमा, सरबजीत कौर और नरेन्द्र शेरगिल भी मौजूद रहे। सुनवाई के बाद अदालत ने अग्रिम जमानत पर चल रहे इन आप नेताओं को जमानत दे दी है। मामला 2020 का है।
10 जनवरी 2020 को आम आदमी पार्टी ने बिजली के मुद्दे पर पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोठी का घेराव किया था। सेक्टर 3 थाना पुलिस ने आप नेताओं को रोकने का प्रयास किया तो आप नेताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आप नेताओं पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।