सीएम गहलोत बोले -'अमित शाह का भाषण झूठ से भरा'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर पलटवार करते हुए शाह के बयानों को झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा- देश की जनता गृहमंत्री के तौर पर उनके भाषण में तथ्यात्मक बातें होने की उम्मीद करती है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें तथ्य बताए ही नहीं गए, इसी कारण उन्होंने झूठ से भरा भाषण दिया।
सीएम गहलोत ने कहा कि- शाह ने उदयपुर की घटना का जिक्र किया। जबकि, कन्हैयालाल की हत्या के अगले दिन भाजपा के नेता हैदराबाद के फाइव स्टार होटल में लंच और डिनर करते हुए बैठक कर रहे थे। मैं खुद, गृह राज्य मंत्री, चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी कन्हैयालाल के घर शोक मना रहे थे तब भाजपा नेता होटलों में आराम फरमा रहे थे।
सीएम गहलोत ने कहा- उदयपुर घटना के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी भाजपा का सक्रिय सदस्य था। घटना से एक महीने पहले मकान मालिक के साथ रियाज अत्तारी का विवाद हुआ तब भाजपा के स्थानीय नेताओं ने थाने में फोन कर उसके खिलाफ मामला दर्ज ना करने का दबाव पुलिस पर बनाया।
सीएमगहलोत ने कहा- अमित शाह गृह मंत्री के साथ देश के सहकारिता मंत्री भी हैं। जयपुर में उत्तरी राज्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उन्होंने कहा था कि राजस्थान और गुजरात के लोग सहकारिता के नाम पर हुए घोटालों के सबसे अधिक पीड़ित हैं। पश्चिमी राजस्थान के लोगों को आशा थी कि वो सहकारिता के नाम पर वहां के लोगों के साथ हुए संजीवनी, आदर्श इत्यादि घोटालों पर बात करेंगे और पीड़ितों को राहत दिलवाने का काम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के किसानों को आशा थी कि गृह मंत्री राजस्थान आए हैं तो वो ईस्टर्न कैनाल को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की बात करेंगे, लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द नहीं बोला।