जयपुर | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आनन फानन में निवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि 11 बजे कैबिनेट बैठक के बाद करीब 11.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। अचानक बैठक बुलाए जाने के पीछे  सीएम के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के व्यवसायिक ठिकानों पर शुक्रवार को सीबीआई रेड को माना जा रहा है। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से कैबिनेट बैठक का कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया है लेकिन मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा सीबीआई की कार्रवाई बताया जा रहा है। बैठक में विभागों के कई प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना है।दरअसल गहलोत सरकार की ओर से राज्य में सीबीआई के सीधे दखल पर रोक लगाने के बावजूद सीबीआई ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई के यहां पर छापेमारी की जबकि सरकार की ओर से पूर्व में एक सर्कुलर जारी किया गया था