जन सुनवाई के लिए पहुंचे सीएम मनोहर लाल
रोहतक में जन सुनवाई करने के लिए गुरुवार को सीएम मनोहर लाल जिला विकास भवन पहुंचे। जन सुनवाई के दौरान सीएम को चकबंदी संबंधित शिकायत करने के लिए निंदाना गांव के सैंकड़ों लोग पहुंचे थे। ग्रामीण सुबह से ही सीएम से मिलने का इंतजार कर रहे थे। प्रशासन ने ग्रामीणों को सीएम से मिलने का आश्वासन देते रहे लेकिन ग्रामीणों को मिलने नहीं दिया।
सीएम ने जनसुनवाई के दौरान 101 लोगों की समस्या को सुना। इसके बाद सीएम कैनाल रेस्ट हाउस चले गए। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने कैनाल रेस्ट हाऊस के गेट के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नाराज ग्रामीणों को समझाने के लिए एडीसी महिंदर पाल, एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय डॉ रविंद्र ने बातचीत की। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। ग्रामीणों की शिकायत को सीएम के पास पहुंचाया तो उन्होंने एक महीने में काम पूरा करने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने सीएम के आश्वासन के बारे में ग्रामीणों को बताया लेकिन ग्रामीण सीएम से मिलने की जिद पर अड़े रहे। ग्रामीणों को समझाने के लिए प्रशासन बातचीत कर रहा है।