सीएम मनोहर लाल ने ड्राइविंग प्रशिक्षण का किया उद्घाटन
चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केंद्र के स्थापित होने से करनाल तथा आसपास के जिलों के नागरिकों को बहुत लाभ होगा। इस संस्थान में प्रतिदिन 350 युवाओं को हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को करनाल में ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केंद्र के स्थापित होने से करनाल तथा आसपास के जिलों के नागरिकों को बहुत लाभ होगा। इस संस्थान में प्रतिदिन 350 युवाओं को हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।मनोहर लाल ने कहा कि हमारे देश में यातायात की स्थिति गंभीर होती जा रही है। इस वजह से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। ऐसे में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की सही जानकारी प्रत्येक वाहन चालक के लिए बड़ी जरूरी है।