पटना । बिहार में बीजेपी और जेडीयू की मिली-जुली सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में बीजेपी कोटे से मंत्री राम सूरत राय ने बिहार में राजस्व और भूमि सुधार विभाग में अधिकारियों के एक बड़े स्तर पर तबादले के आदेश दिए थे। जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटल दिया है। दरअसल बिहार में राजस्व और भूमि सुधार विभाग संभाल रहे मंत्री राम सूरत राय ने 30 जून को विभाग की ओर से अंचलाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी समेत प्रभारी पदाधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला किया गया था। इसमें गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दे दिया गया है। बता दें कि 30 जून को राजस्व और भूमि सुधार विभाग के 110 से ज्यादा सीओ व अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। मुख्यमंत्री के स्तर तक यह मामला पहुंचने और कई तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है।