दूसरी बार सीकर पहुंचे सीएम
सीकर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अगस्त में 10 दिनों में दूसरी बार मंगलवार को सीकर पहुंचे। इस बार वे एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने सीकर आए थे, लेकिन सियासी गलियारों में बंद कमरें में हुई चर्चा का राजनैतिक कनेक्शन ढूंढा जा रहा है। इससे पहले वे 18 अगस्त को सीकर में एक संत की मुर्ति का अनावरण करने आए थे लेकिन तब इसके आयोजक भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ चुके और सीकर में कोंचिग एवं स्कूल चलाने वाले नेता थे।
मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर के दांतारामगढ़ में सांगलिया धाम पर पहुचे। उन्होंने यहां बाबा खींवादास की 32वीं पुण्यतिथि पर धूणी पीठ पर धोक लगाकर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, सूबे के राजस्व, उपनिवेशक एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री चौधरी, धोद विधायक वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल, पूर्व विधायक रतन, बाबर, प्रदेश मंत्री मधु, नीलम, भाजपा नेता गजानंद, भजनलाल रोहलन सहित बड़ी संख्या में भाजपाई एवं धूणी पर आस्था रखने वाले श्रद्धालु एवं तमाम आलाधिकारी भी यहां पहुंचे थे।