जयपुर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार वाणिज्यिक कर विभाग में जीएसटी से पूर्व के बकाया मांगों के निस्तारण हेतु दी गई ब्याज एवं शास्ति में छूट का लाभ प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा 21 जुलाई को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। वाणिज्यिक कर उदयपुर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि संभाग में राज्य सरकार द्वारा घोषित एमनेस्टी योजना में दिए लाभ के बाद भी व्यवसायियों द्वारा अपेक्षित संख्या में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत नहीं किए करने के कारण यह विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर संभाग कार्यालय में 21 जुलाई, को सुबह 9:30 बजे से आयोजित होगा। अतिरिक्त आयुक्त ने आह्वान किया है कि इस शिविर में बकाया मांग को एमनेस्टी योजना में लाभ नही लेने व्यवसायियों को अधिकतम संख्या में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करते हुए लाभ लेने लेवें।