सडक़ो की मरम्मत दी दीपावली से पहले पूरा करें-सौम्या
जयपुर । टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग और राजस्थान स्टेट रोड्स डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में भारी बारिश के कारण खराब हुई सडक़ों की मरम्मत का कार्य दीपावली से पहले पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस काम में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्ट्रेट में हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने दोनों विभागों के अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे फील्ड में रहकर सडक़ों की मरम्मत कार्यों की निगरानी करें। कलेक्टर ने कहा कि क्षतिग्रस्त सडक़ों के कारण आमजन को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और इस स्थिति में आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखना अनिवार्य है। उन्होंने सडक़ों के पेचवर्क कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए और कहा कि मरम्मत के दौरान वही सामग्री उपयोग में ली जाए जो सडक़ के निर्माण के समय उपयोग में ली गई थी। यदि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का उपयोग पाया गया, तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।