जयपुर । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी का नोटिस देने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध का मोर्चा खोल रखा है। पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में 11 बजे प्रदेश कांग्रेस ने शहीद स्मारक पर सत्याग्रह शुरू किया। सभी मंत्री, विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, पीसीसी पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन और कार्यकर्ता मौजूद रहे। डोटासरा सहित तमाम मंत्रियों और विधायकों ने इस अवसर पर केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जुबानी हमला बोला। डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है। ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जैसी सरकारी संस्थाओं से विपक्षी नेताओं को प्रताडि़त करने का काम किया जा रहा है। आज देश में महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को केंद्र सरकार बात ही नहीं करना चाहती और इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए आवाज उठाने वाले विपक्षी नेताओं परेशान किया जा रहा है। आज देश में लोकतंत्र खतरे में बना हुआ है जिसके चलते कांग्रेस देशभर में लगातार अपना विरोध जता रही हैं। शहीद स्मारक पर धरने में पहुंचे डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं किया है। एक अखबार को बचाने के लिए लोन लिया था। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह बदले की ज्वाला में जलकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं को परेशान करके उन्हें खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। इस मुद्दे पर मोदी -शाह को यू टर्न  लेना पड़ेगा। जिस तरह से उन्होंने किसानों से माफी मांगी थी उसी तरह से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी माफी मांगेंगे। हम सत्याग्रह आंदोलन के जरिए इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।