कांग्रेस विधायक के भाई ने व्यापारी की करवाई हत्या
जयपुर। नमक कारोबार में वर्चस्व की जंग को लेकर राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक और कांग्रेस विधायक महेन्द्र चौधरी के बड़े भाई ने अपने विरोधी की हत्या करवा दी। हत्या के लिए उसने हरियाणा से शूटर को बुलाया था। महेन्द्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं। मामला राजस्थान में नागौर जिले के नावां का है। यहां 14 मई को नमक कारोबारी और भाजपा नेता जयपाल पूनिया की हत्या हुई थी। बाजार से अपने घर जा रहे जयपाल को बोलेरो गाड़ी से उतारकर गोली मारी गई थी।
हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गया। भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इस मुददे पर चार दिन तक उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष, सांसद हनुमान बेनीवाल धरने में शामिल हुए। मृतक जयपाल के स्वजनों एवं धरने पर बैठे लोगों ने मामले की सीबीआई से जांच करवाने और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। सभी ने इस मामले में महेन्द्र के भाई पर शक जताया। इस बीच पुलिस ने जांच को गति देते हुए हत्याकांड का खुलासा किया।