मिशन बुनियाद के तहत डिजिटल एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा
राजस्थान के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 20 लाख स्टूडेंट्स को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ा जाएगा। मिशन बुनियाद के तहत प्रदेश के 33 जिलों के चयनित स्कूलों के 8वीं से 12वीं तक की छात्राओं को विषय सामग्री से युक्त टैबलेट दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजस्थान सरकार ने मिशन बुनियाद का विस्तार किया है। जिसके तहत टैबलेट दिए जाएंगे। टैबलेट में स्टूडेंट्स की कक्षा का सिलेबस डाउनलोड होगा। जिससे वो ऑफलाइन भी पढ़ाई कर सकेंगी।
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए राज्य के 33 जिलों में 20 लाख छात्राओं के लिए डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर सशक्त होगा। योजना से सीनियर सेकेंडरी की छात्राओं का विद्यालय से जोड़ने और ड्रॉपआउट्स को कम करने की योजना है। योजना से ज्यादा से ज्यादा छात्राओं तक डिजिटल पहुंच होगी। बीडी कल्ला ने बताया कि अब तक छह जिलों में चल रहे इस योजना से करीब 35 हजार छात्राएं लाभान्वित हुई। उनमें 16 फीसदी तक शिक्षा का स्तर बढ़ा है। नई तकनीक के माध्यम से अब प्रदेश की 20 लाख छात्राएं लाभान्वित होंगी।