बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता के बीडीओ अखिलेश कुमार पर आईटी भवन में दो छात्रों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, लेलिननगर तेमथा निवासी सुप्रभात कुमार अपने भाई संजीत कुमार आवास और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आईटी भवन पहुंचे थे। आवेदन जमा करने से पहले उन्होंने सभी प्रक्रिया पूरी की और बीडीओ के पास पहुंचे। 

बताया गया है कि आईटी भवन में 10 सितंबर से नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन कार्य चल रहा है। नामांकन कार्य के दौरान प्रशासन द्वारा सुबह 11 से तीन बजे तक वहां सरकारी कर्मचारी के अलावा अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक है। दोनों भाई सुरक्षा के तीनों घेरे को तोड़ते हुए आईटी भवन के मुख्य गेट तक पहुंच गए। जिसके बाद बीडीओ उनपर भड़क पड़े और उनके बीच कहासुनी हो गई। बीडीओ ने उनपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। घटना का पास खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर, मारपीट की घटना की सूचना पर मौके पर आईटी भवन में तैनात अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। छात्रों के आईटी भवन के मुख्य गेट तक पहुंचने की भी जांच की जा रही है। छात्रों के साथ बुरी तरह मारपीट करने वीडियो सामने आने पर डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि बीडीओ को चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। साथ ही बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मामले की जांच एडीएम को सौंपी गई हैं।