अहमदाबाद | पुरानी रंजिश को लेकर पिछले सप्ताह देत्रोज में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई थी| इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश शुरू की है| वृद्ध का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने एक युवक को चप्पल पहनकर मंदिर में जाने पर टोक दिया था| जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद जिले की देत्रोज तहसील के ओढव गांव में 16 मई की रात शंभुभाई पटेल नामक वृद्ध पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था| गंभीर हालत में वृद्ध को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया| अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई| देत्रोज पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया और प्राथमिक जांच व स्थानीय लोगों की पूछताछ के बाद सौरव पटेल, जोरावरसिंह झाला उर्फ भोटु और संदीपसिंह झाला नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ में पता चला कि एक साल पहले मृतक शंभूभाई पटेल की दुकान के सामने स्थित रामजी मंदिर में सौरव पटेल ने चप्पल पहनकर प्रवेश किया था| चप्पल पहन मंदिर में जाने पर जब शंभूभाई ने टोका तो सौरव उनसे भिड़ गया| उस दौरान शंभूभाई पटेल ने सौरव पटेल के पैर लकड़ी से इतनी जोर से प्रहार किया, उसका पैर फैक्चर हो गया था| इस घटना को लेकर सौरव पटेल ने अमेरिका स्थित अपने भाई रवि पटेल उर्फ खजूरी से की| रवि पटेल ने मौका मिलते ही शंभूभाई पटेल के पैर तोड़ देने की सलाह दी| रवि पटेल अमेरिका में एक स्टोर में नौकरी करता है और वहीं से वृद्ध की सुपारी दी गई होने का पूछताछ में खुलासा हुआ है| सुपारी देनेवाला रवि पटेल फिलहाल अमेरिक में है और सुपारी लेकर हत्या के इस मामले में आरोपी सौरव पटेल, जोरावरसिंह झाला उर्फ भोटू और संदीपसिंह झाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| जबकि फरार आरोपी खुमानसिंह झाला और छनुभाई झाला की पुलिस तलाश कर रही है|