उदयपुर । लेकसिटी में थमी बारिश का दौर गुरुवार को फिर से शुरू हो गया। भारी उमस के बीच गुरुवार शाम तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो एक घंटे बरसी। शहर सहित जिले के केचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश के चलते एक बार फिर नदी-नाले में बहाव तेज हो गया है। सीसारमा नदी में उफान आने पर स्वरूपसागर के दो गेट डेढ़ फ़ीट खोलने पड़े। उधर, उदयसागर झील में भी पानी की तेज आवक होने से इसके दोनों गेट ढाई फ़ीट तक खोल दिए गए।जल संसाधन विभाग उपखण्ड गिर्वा के सहायक अभियंता निर्मल कुमार मेघवाल ने बताया कि पिछोला झील में गिरने वाली सीसारमा नदी का वेग बढकर 3 फीट 2 इंच हो गया है। बारिश का दौर थमने से यह केवल दो इंच बह रही थी लेकिन बारिश से इसका वेग फिर बढ गया है। इसका वेग रात तक और भी बढने की संभावना है।