अदाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अदाणी ने कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा है कि अपने व्यवसाय के आंकड़ों को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि इस साल देश की जीडीपी का आठ प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करना संभव है।फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी ने कहा है कि हमने सरकार के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत डेटा सेंटर, डिजिटल एप्स, इंडस्ट्रियल क्लाउड्स, डिफेंस, ऐरोस्पेस, मेटल्स और मैटेरियल्स जैसे क्षेत्रों में कदम रखा है। अदाणी ने है कि हमारे ग्रुप की कुल पूंजीगत स्थिति इस साल 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पार चली गई है।अदाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अदाणी ने ये बातें कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कही है। गौतम अदाणी ने कहा है कि अपने व्यवसाय के आंकड़ों को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि इस साल देश की जीडीपी का आठ प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।